Plane crash: ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुए विमान हादसे में घायल लोगों की मदद के लिए भारत आगे आया है. भारत, ढाका में इलाज करा रहे पीड़ितों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों, नर्सों और ज़रूरी उपकरण भेज रहा है. विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में बताया है कि हवाई जहाज़ क्रैश में पीड़ितों के इलाज के लिए भारत से जल्द ही एक बर्न स्पेशलिस्ट मेडिकल टीम ढाका के लिए रवाना होगी. वो इन पीड़ितों की स्थिति और हालात का जायज़ा लेने के बाद भारत में उनके इलाज और विशेष देखभाल को लेकर सुझाव देगी. ज़रूरत पड़ी तो और दूसरी टीमें भी भेजी जाएंगी.
कैसे की जाएगी बांग्लादेश की मदद?
भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है. विदेश मंत्रालय ने कहा- “जरूरी चिकित्सा सहायता के साथ ‘बर्न-स्पेशलिस्ट’ डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द ही बांग्लादेश के ढाका जाएगी. बर्न-स्पेशलिस्ट डॉक्टर आग से झुलसे लोगों का इलाज करने में विशेषज्ञ होते हैं. टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी और जरूरत के हिसाब से भारत में आगे के इलाज और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी.” जानकारी के मुताबिक, ढाका जाने वाली टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं. इनमें से एक राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल का और दूसरे सफदरजंग हॉस्पिटल के हैं.
कैसे हुआ था हादसा?
दरअसल, सोमवार 21 जुलाई की तारीख को बांग्लादेश की वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट ढाका में स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे की भयावह तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे. प्लेन क्रैश की इस घटना में अब तक कम से कम 31 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है. मृतकों में 25 बच्चे शामिल हैं. वहीं, बड़ी संख्या में बच्चे और लोग घायल भी हुए हैं.
पीएम मोदी ने व्यक्त की थी संवेदनाएं
बांग्लादेश में हुए प्लेन हादसे को लेकर पीएम मोदी ने संवेदनाएं व्यक्त की थी. उन्होंने X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि ढाका में हुए दुखद हवाई दुर्घटना में जान-माल के नुकसान से स्तब्ध और दुखी हैं. इस हादसे में कई युवा छात्र शामिल थे. उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. हम घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. इसके अलावा उन्होंने आश्वासन दिया था कि बांग्लादेश के साथ भारत एकजुटता से खड़ा है. भारत हर संभव मदद और सहयोग करने के लिए तैयार है.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी करेंगे सफाई मित्रों-पार्षदों का सम्मान, ढाई सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास