Go First: गो फर्स्ट की सभी फ्लाइटें 31 अगस्त तक रद्द, कंपनी ने यात्रियों से मांगी माफी

New Delhi: फाइनेंशियल क्राइसिस में घिरी एयरलाइन कंपनी  गो फर्स्ट ने 31 अगस्‍त तक अपनी सभी उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। परिचालन कारणों से विमानना कंपनी ने यह फैसला लिया है। विमानन कंपनी ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी है।

इससे पहले गो फर्स्ट एयरलाइन ने अपनी सभी उड़ानें 31 जुलाई तक के लिए रद्द कर दी थीं। बता दें कि आर्थिक संकट से जूझ रही कंपनी ने तीन मई से ही अपनी सभी उड़ानें बंद कर रखी हैं। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने यात्रा के लिए टिकट खरीदने वाले करीब 15.5 लाख यात्रियों को 597.54 करोड़ रुपये वापस करने की याचिका पर गो फर्स्ट के कर्जदाताओं की समिति तथा दिवाला व ऋण शोधन अक्षमता बोर्ड को नोटिस जारी किया था। संकटग्रस्त गो फर्स्ट के समाधान पेशेवर (आरपी) ने यात्रियों को पैसे वापस करने की अनुमति मांगने के लिए एनसीएलटी का रुख किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *