G-20: देश में एक बार फिर शुरू हो रहा G20 सम्मेलन, टाटा संस के चेयरमैन ने जताया भरोसा

B-20 summit india 2023 live updates: दुनियाभर के दिग्‍गज बिजनेस लीडर और कॉरपोरेट जगत की हस्तियों ने मिलकर फिर B20 सम्‍मेलन शुरू किया है। जिसको लेकर टाटा संस के मौजूदा चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखरन ने कहा कि भारत कई ऐसी चीजों और नीतियों पर फोकस कर रहा, जो उसके लिए अनुकूल हैं। पीएम गति शक्ति, पीएलआई स्‍कीम, कॉरपोरेट टैक्‍स में कटौती, डिजिटल पब्लिक इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर, स्‍टार्टअप के लिए अनुकूल माहौल जैसी नीतियों का फायदा पूरी दुनिया को मिल रहा है। चंद्रशेखरन ने कहा कि इन योजनाओं ने G20 देशों को भी एक मोमेंटम दिया है। भारत का यह इनोवेशन उसकी वृद्धि तय करेगा और इसी से दुनिया का भविष्‍य भी तय होगा।

दरअसल, G20 सम्‍मेलन को एक बार फिर से शुरू करने का मकसद दुनिया के कारोबारी नजरिये को एक लक्ष्‍य देना और वैश्विक वृद्धि को सुनिश्चित करना है। वहीं, इस सम्‍मेलन में शामिल टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने भरोसा जताया कि भारत की वृद्धि ही दुनिया का भविष्‍य तय करेगी। आज विश्‍व के सभी दिग्‍गज कारोबारी और कॉरपोरेट जगत भारतीय बाजार की ओर उम्‍मीद भरी नजरों से देख रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *