G-20 Summit: देश में जी20 की तैया‍रियां तेज, प्रगति मैदान में बनेगा अस्थायी अस्पताल

G-20 summit 2023: सितंबर में होने वाली जी20 समिट की देश में तैयारियां जोरो पर है। वहीं, दिल्‍ली के प्रगति मैदान में जी20 समिट केा लेकर ही एक अस्‍थायी अस्‍पताल बनाया जाएगा। जिसका आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया इसका निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जी-20 को लेकर दिल्ली एम्स, आरएमएल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज सहित केंद्र की कई टीमें तैनात की जाएंगी। इनके अलावा, 50 एंबुलेंस वीवीआईपी काफिले में होंगी, साथ ही प्रगति मैदान के अलावा उन होटलों के बाहर भी तैनात होंगी। जहां मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।

वहीं, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मुताबिक, इन दिनों मौसमी बीमारियों को लेकर सबसे ज्यादा परेशानी दिख रही है। आंखों के संक्रमण से लेकर बुखार और वायरल तक के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में जी-20 को लेकर तैनात डॉक्टरों की टीम के पास इन परेशानियों से निपटने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। दवाओं से लेकर चिकित्सा उपकरणों के लिए भी कहा गया है। प्रत्येक एंबुलेंस में तीन से चार स्वास्थ्य कर्मचारियों का स्टाफ होगा। डीटीसी सुरक्षा बलों को तय स्थानों पर ले जाने के लिए 300 से अधिक बसें सुरक्षा बलों को देगा। सुरक्षा के मद्देनजर बड़े स्तर पर दिल्ली पुलिस के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती जगह-जगह की जा रही है। ऐसे में सुरक्षा बलों को आने-जाने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए वह बसों को उपलब्ध करा रहा है। इसमें 150 के करीब नॉन एसी और 150 के लगभग एसी बसें शामिल हैं। डीटीसी के बेड़े में मौजूदा समय में 7 हजार के करीब बसें हैं, जिसमें चार सौ के लगभग इलेक्ट्रिक बसें हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *