Delhi news: दिल्ली पुलिस की टीम ने ख़ुफ़िया जानकारी के तहत सदर बाजार के फिल्मिस्तान इलाके में छापा मारा. दिल्ली पुलिस की टीम ने इस कार्रवाई में आरोपी आशुतोष मिश्रा और आर्यन दुबे को पकड़ा. दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं और पहली बार अपराध में लिप्त पाए गए. जांच में सामने आया कि दोनों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से प्रतिबंधित पटाखे खरीदे थे और त्योहारों पर बेचकर मुनाफा कमाने की प्लान बना रहे थे.
423 किलो प्रतिबंधित पटाखे बरामद
दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं और त्योहारों में मुनाफा कमाने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से पटाखे मंगवाए थे. पुलिस ने इनके पास से आठ बड़े प्लास्टिक बैगों में भरे 148 किलो पटाखे बरामद किए. इनके खिलाफ थाना अपराध शाखा में प्राथमिकी संख्या 271/25 दर्ज की गई है. पुलिस की दूसरी कार्रवाई में 275 किलो पटाखे बरामद किए गए.
लगातार छापेमारी जारी
दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिवाली से पहले अवैध पटाखों की बिक्री और भंडारण पर सख्ती से रोक लगाने के लिए कार्रवाई तेज की गई है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इन पटाखों की सप्लाई कहां से हो रही थी.
पुलिस की मामले में जांच जारी
प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री को रोकने के लिए, क्राइम ब्रांच राजधानी में इन पटाखों के अवैध भंडारण और बिक्री का पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए लगातार अभियान चला रही है. टीम को अवैध पटाखों की बिक्री और आपूर्ति में शामिल व्यक्तियों के बारे में जानकारी जुटाने का काम सौंपा गया था.
इसे भी पढ़ें:-रग-रग में भर जाएगी देशभक्ति, यहां पढ़ें बापू के मोटिवेशनल कोट्स