Delhi HC: दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को तीन नए जजों ने शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने जस्टिस विनोद कुमार, जस्टिस शैल जैन और जस्टिस मधु जैन को शपथ दिलाई. यह शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया था.
तीन नए न्यायाधीशों ने ली शपथ
तीन जजों के पद की शपथ लेने के बाद एब दिल्ली हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. तीनों नए जज पहले दिल्ली की जिला अदालतों में काम कर रहे थे. अब उन्हें पदोन्नति देकर दिल्ली हाईकोर्ट में जज बनाया गया है. खास बात यह है कि तीनों ने हिंदी में शपथ ली. हाईकोर्ट में कुल जजों की संख्या 60 है, जिनमें अब 43 पद भरे जा चुके हैं. केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को इन तीनों न्यायधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी.
22 जुलाई को जारी की थी अधिसूचना
केंद्र सरकार ने 22 जुलाई को दिल्ली जिला न्यायपालिका के तीन न्यायिक अधिकारियों को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की अधिसूचना जारी की थी. दिल्ली न्यायिक सेवा में 1992 में शामिल हुए तीनों अधिकारी अपनी पदोन्नति से पहले विभिन्न निचली अदालतों में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे. विनोद कुमार कड़कड़डूमा अदालत में, मधु जैन तीस हजारी अदालत में और शैल जैन साकेत अदालत में पदस्थ थे.
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने की थी सिफारिश
भारत के मुख्य न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने एक जुलाई को न्यायिक अधिकारी शैल जैन और मधु जैन के नामों की दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में सिफारिश की थी. एक दिन बाद, कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी विनोद कुमार के नाम की भी सिफारिश की.
इससे पहले 21 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में छह अन्य न्यायाधीशों- न्यायमूर्ति वी कामेश्वर राव, न्यायमूर्ति नितिन वासुदेव साम्ब्रे, न्यायमूर्ति विवेक चौधरी, न्यायमूर्ति अनिल क्षेत्रपाल, न्यायमूर्ति अरुण कुमार मोंगा और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश शुक्ला पद की शपथ ली थी.
इसे भी पढ़ें:-Gorakhpur: 26वीं वाहिनी PAC परिसर में 11 मंजिला बैरक टॉवर का लोकार्पण करेंगे CM योगी, 11.67 करोड़ रुपये की लागत स्वीकृत