दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश, सड़को पर जलभराव से यातायात प्रभावित, कई इलाकों में भरा पानी

Delhi: दिल्ली समेत एनसीआर में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है. तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. जलभराव होने की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है. बीती रात से ही रूक-रूक कर बारिश हो रही है.

दो दिन दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार शाम 5:30 बजे तक पालम में 10.7, आया नगर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.

सड़कों पर भरा पानी

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में मंगलवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है. वहीं भारी बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लगा हुआ है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव भी हो गया. मंगलवार सुबह से ही दिल्ली के आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा और रोहिणी जैसे इलाकों में भारी बारिश हो रही है. सुबह के व्यस्त समय में हुई भारी बारिश के कारण कई इलाकों में यातायात बाधित हो गया है.

मौसम विभाग ने क्या कहा?

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे की अवधि में आठ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. उसने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से 0.5 डिग्री कम है. इसके अलावा आईएमडी ने मध्यम बारिश होने एवं बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है. दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 70 प्रतिशत दर्ज की गई. 

इसे भी पढ़ें:-UP IAS Transfer 2025: यूपी में 23 आईएएस अफसरों का तबादला, 10 जिलों के डीएम भी बदले   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *