Delhi: दिल्ली हाई कोर्ट में आज (21 जुलाई) को 6 नए जजों ने पद की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने उन्हें शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के साथ ही दिल्ली हाईकोर्ट में जजों की कुल संख्या बढ़कर 41 हो गई है. इन नए जजों का स्थानांतरण विभिन्न हाई कोर्ट्स से किया गया है, जिनमें बॉम्बे, कर्नाटक, राजस्थान और पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट शामिल हैं. इस घटनाक्रम को न्यायपालिका में मजबूती और विविध अनुभवों के समावेश के रूप में देखा जा रहा है.
शपथ लेने वाले नए जजों के नाम
सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में जो जज शपथ लेंगे उनमें जस्टिस वेल्लूरी कामेश्वर राव, जस्टिस नितिन वासुदेव सांबरे, जस्टिस विवेक चौधरी, जस्टिस अनिल खेत्रपाल, जस्टिस अरुण मोंगा और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ल के नाम शामिल हैं. हाई कोर्ट में कुल 60 जजों की संख्या स्वीकृत है. 6 जजों की नियुक्ति के बाद चीफ जस्टिस समेत हाई कोर्ट में कुल 41 जज हो जाएंगे.
कहां से कौन जज ट्रांसफर होकर आए?
जस्टिस वी. कामेश्वर राव (कर्नाटक हाई कोर्ट)
जस्टिस नितिन वासुदेव सांबरे (बॉम्बे हाई कोर्ट)
जस्टिस विवेक चौधरी (इलाहाबाद हाई कोर्ट)
जस्टिस अनिल क्षेत्रपाल (पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट)
जस्टिस अरुण मोंगा (राजस्थान हाई कोर्ट)
जस्टिस ओ. पी. शुक्ला (पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट)
कॉलेजियम का होगा फिर से गठन
इन जजों की नियुक्ति के बाद दिल्ली हाई कोर्ट के 3 सदस्यीय कॉलेजियम का फिर से गठन होगा. दिल्ली हाई कोर्ट में अभी तक कॉलेजियम सदस्यों में चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय के साथ कॉलेजियम में जस्टिस विभु बाखरू और जस्टिस प्रतिभा एम सिंह थीं. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट के सीनियर जज विभु बाखरू का प्रमोशन हो गया है.
कॉलेजियम में शामिल होंगे ये जस्टिस
16 जुलाई को उन्हें कर्नाटक हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाया गया. ऐसे में फिर से कॉलेजियम का गठन किया जाएगा. इसमें चीफ जस्टिस उपाध्याय के साथ जस्टिस राव और जस्टिस साम्ब्रे शामिल होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि जस्टिस प्रतिभा एम सिंह से ये जज सीनियर हैं.
इसे भी पढ़ें:-बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों कावड़ियों ने किया जलाभिषेक, हर हर महादेव के नारों से गूंज उठा मुजफ्फरपुर