Delhi: रामलीला के लिए मुफ्त मैदान और बिजली की मांग, BJP सांसद ने CM रेखा गुप्ता को लिखी चिट्ठी

Delhi: दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिखकर कहा है कि जैसे कांवड़ यात्रा और हज यात्रियों को मुफ्त में जगह और बिजली दी जाती है, वैसे ही दिल्ली में रामलीला करने वाली समितियों को भी बिना पैसे लिए मैदान और बिजली दी जाए.

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को संबोधित करते हुए सांसद खंडेलवाल ने अपने पत्र में कहा, “रामलीला उत्सव प्रति वर्ष दिल्ली सहित सम्पूर्ण देश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है और सही अर्थों में रामलीला भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की अमूल्य धरोहर है. दिल्ली में बड़े पैमाने पर रामलीला का भव्य उत्सव दस दिनों तक चलता है जिसमें प्रभु श्री राम की जीवन लीला एवं उनके आदर्शों का मंचन लोगों को प्रेरणा देता है.”

रामलीला उत्सव को भव्य रुप से मनाने का आग्रह

उन्होंने आगे कहा, “इस वर्ष रामलीला उत्सव 22 सितंबर 2025 से 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगा और दिल्ली सहित देश भर में दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा. आगामी रामलीला उत्सव को भव्य, व्यवस्थित और बिना किसी प्रशासनिक अड़चनों के संपन्न कराने हेतु दिल्ली सरकार तुरंत कदम उठाये, ऐसा मेरा आग्रह है.”

प्रमुख रामलीला समितियों की बैठक

सांसद ने अपने पत्र में कहा कि दिल्ली में करीब 500 छोटी-बड़ी रामलीलाएं होती हैं, जिनमें ज्यादातर बड़ी रामलीलाएं चांदनी चौक में आयोजित की जाती हैं. उन्होंने बताया कि उन्होंने 23 मई 2025 को दिल्ली की प्रमुख रामलीला समितियों की बैठक बुलाई थी, जिसमें कई समस्याएं सामने आईं.

रामलीला के लिए मुफ्त में मैदान उपलब्ध कराने की मांग

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि बैठक के दौरान समितियों ने कहा कि रामलीला के लिए मैदान समय पर और कम से कम 45 दिन पहले डीडीए और एमसीडी उपल्ब्ध कराए और ये मैदान बिना किसी शुल्क के मिलें क्योंकि यह धार्मिक कार्यक्रम है. इसके अलावा रामलीला शुरू होने से पहले मैदान की अच्छी तरह सफाई हो, कीटनाशक का छिड़काव किया जाए और मैदान को बराबर किया जाए ताकि रामलीला में किसी को कोई परेशानी न हो.

इसे भी पढ़ें:-सुकमा में 23 माओवादियों ने किया सरेंडर, जानिए किस पर था कितना इनाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *