Delhi: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की शकरपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रोहिणी इलाके में तीन कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. तीनों अपराधियों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आरोपी रहमान (23), आदिल (23) और उनका एक नाबालिग साथी है. ये तीनों शास्त्री पार्क में हुए सनसनीखेज ‘कमो पहलवान’ हत्याकांड में वॉन्टेड थे.
जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि आरोपी रोहिणी के सेक्टर 28 के पास मौजूद है. क्राइम ब्रांच की टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए एक सुनियोजित जाल बिछाया. जैसे ही क्राइम ब्रांच की टीम ने इन अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने पुलिस पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए, इन तीनों आरोपी अपराधियों पर गोलियां चलाईं और उन्हें काबू करने के लिए उनके पैरों को निशाना बनाया.
तीन बदमाशों के पैर में लगी गोली
तीनों आरोपी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई हत्या की वारदात में वांटेड चल रहे थे और लंबे समय से पुलिस को उनकी तलाश थी. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें काबू में लिया गया. घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने मौके से हथियार और कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
फिलहाल क्राइम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके आपराधिक नेटवर्क, साथियों और अन्य वारदातों में संलिप्तता को लेकर जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें:-धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, 8 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, ग्रीन हाइड्रोजन नीति को हरी झंडी