देश के इन राज्यों में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, पूर्वी यूपी में बढ़ेगी ठंड

Delhi: महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई है. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, शनिवार को भी गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से, गुजरात , मध्य प्रदेश, विदर्भ, अंडमान और निकोबार आइलैंड्स और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश हो सकती है. इस दौरान 40-50 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.

30 अक्टूबर तक यहां बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान में कहा गया है कि 28-30 तारीख के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा,  सिक्किम में गरज के साथ बारिश हो सकती है. 29 और 30 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बिहार में बारिश के आसार

बिहार में जल्द ठंड बढ़ने की संभावना है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 26 अक्टूबर से कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, 30 और 31 अक्टूबर को पूरे राज्य में बारिश के आसार बने हुए हैं. इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और ठंड का असर बढ़ेगा.

दिल्ली का मौसम

आईएमडी के अनुसार, 28 अक्टूबर तक यानी छठ पूजा तक दिल्ली का मौसम सामान्य रहेगा और कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. शनिवार को सुबह धुंध रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

देश के इलाकों में बढ़ सकती है ठंड

उत्तर भारत में सुबह और शाम हल्की ठंड पड़नी शुरू हो गई है. अगले 4-5 दिनों तक नॉर्थवेस्ट इंडिया में मिनिमम टेम्परेचर में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 2 दिनों में मिनिमम टेम्परेचर 2-3 डिग्री तक गिरने की संभावना है. इसकी वजह से ठंड बढ़ने की संभावना है. 

बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की आशंका

दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना डिप्रेशन अगले 48 घंटों में गहरे डिप्रेशन में बदल सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 27 अक्टूबर तक यह चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है, जो दक्षिण-पश्चिम और पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के तटीय इलाकों को प्रभावित कर सकता है.

इसे भी पढ़ें:-Chhath Puja 2025: आज से आस्था का महापर्व छठ आरंभ, जानें नहाय-खाय के नियम, विधि और महत्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *