Delhi: दिल्ली के रोहिणी में शनिवार को दिल्ली पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के बीच हुए एनकाउंटर में तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए. दो बदमाशों को गोली लगी, जबकि दो अन्य मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की कार और कई हथियार बरामद किए. गोगी गैंग के ये अपराधी दिल्ली-NCR में हत्या और उगाही जैसे कई मामलों में शामिल हैं.
क्या है पूरा मामला?
दिल्ली पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर हुआ है. दिल्ली के रोहिणी इलाके में ये मुठभेड़ हुई है. दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के सदस्यों के बीच चली गोलियों के बाद 3 बदमाश पुलिस की गिरफ्त में आए हैं.
पकड़े गए 2 बदमाशों के गोली लगी है और घायलों की पहचान इरफान, लालू और नितेश है. गोगी गैंग के ये तीनों सदस्य कार में थे. बता दें कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाती है.
आरोपियों सात राउंड किए फायर
इस दौरान गोलीबारी में दो अपराधियों को पैरों में गोली लगी, जबकि एक को मौके से दबोच लिया गया. हालांकि, दो आरोपी गंदा नाला, रिठाला की ओर दीवार फांदकर फरार हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई इस मुठभेड़ में कुल 6 राउंड पुलिस द्वारा और लगभग 6-7 राउंड आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई.
इसे भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश के वनों में आस्था स्थलों को किया जायेगा विकसित, सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश