पंजाब नेशनल बैंक में बदले कई नियम….

नई दिल्‍ली। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने ग्राहकों को नए साल पर झटका दिया है। दरअसल देश के दूसरे नंबर के सरकारी बैंक पीएनबी ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने सामान्य बैंकिंग परिचालन से संबंधित विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले शुल्क में बढ़ोत्‍तरी कर दी है। यह बदलाव आगामी 15 जनवरी 2022 से लागू होंगे। पीएनबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार संशोधित टैरिफ के अनुसार मेट्रो क्षेत्र यानी शहरी इलाकों में रहने वाले ग्राहकों के लिए अपने बचत खाते में कम से कम 10 हजार रूपये का बैलेंस होना जरूरी है। यह पहले पांच हजार रूपये था, जिसे बैंक ने बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दिया गया है। इससे कम बैलेंस होने पर अब 600 रुपये का चार्ज देना होगा, अभी तक यह 300 रुपए हुआ करता था। वहीं ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को मिनिमम बैलेंस से कम रखने पर अब 200 रुपये की जगह 400 रुपये प्रति तिमाही देना होगा। वहीं बचत खाते में मिनिमम बैलेंस के अलावा पीएनबी ने लॉकर शुल्क में भी बदलाव किए हैं। इसके तहत एक्स्ट्रा लार्ज साइज के लॉकरों को छोड़कर सभी टाइप के लॉकर पर ज्यादा शुल्क देना होगा। बता दें कि अर्बन और महानगरों में लॉकर के चार्ज को 500 रुपये तक बढ़ाया गया है। छोटे साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में पहले एक हजार रुपये था जो बढ़कर 1,250 रुपये कर दिया गया। जबकि शहरी इलाके में यह 1,500 से बढ़कर 2 हजार रुपये कर दिया गया है। इसके साथ ही मध्यम साइज के लॉकर का चार्ज ग्रामीण इलाके में 2 हजार से बढ़कर 2,500, जबकि शहरी इलाके में 3 हजार से बढ़कर 3,500 रुपये हो गया है। वहीं बड़े लॉकर की बात करें तो ग्रामीण इलाके में 2,500 से 3,000 हजार और शहरी इलाके में 5,000 से 5,500 रुपये हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *