महाशिवरात्रि: इन पूजन-सामग्री के बिना अधूरी है शिव पूजा

धर्म।  शिव उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि इस वर्ष 18 फरवरी 2023 को है। हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। शिवपुराण के मुताबिक महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसा कहा जाता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान भोले शंकर धरती पर सभी शिवलिंग में विराजमान रहते हैं। ऐसे में जो शिवभक्त महाशिवरात्रि पर शिवलिंग की पूजा करता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। शिव पूजा में कुछ विशेष सामग्रियों को अवश्‍य शामिल करना चाहिए। ऐसे में आइए जानते हैं इस महाशिवरात्रि पर शिवजी की पूजा के लिए सामग्रियों के बारे में…

महाशिवरात्रि में पूजा सामग्री :-

  • भगवान शिव की तस्वीर या छोटा शिवलिंग, बेलपत्र
  • भांग
  • धतूरा
  • मदार पुष्प, फूलों की माला
  • शमी के पत्ते
  • कमल और सफेद फूल
  • गंगाजल, महादेव के लिए वस्त्र
  • गाय का दूध, दही, शक्कर
  • जनेऊ, चंदन, केसर, अक्षत्
  • इत्र, लौंग, छोटी इलायची, पान, सुपारी
  • शहद, बेर, मौसमी फल, खस
  • मौली, रक्षा सूत्र, भस्म, अभ्रक, कुश का आसन
  • महाशिवरात्रि व्रत कथा, शिव चालीसा, शिव आरती की पुस्तक
  • भोग के लिए हलवा, ठंडाई, लस्सी, मालपुआ आदि
  • पूजा के बाद हवन सामग्री
  • परिमल द्रव्य, रत्न, आभूषण
  • दान के लिए कंबल, वस्त्र, अन्न, गुड़, घी, फल आदि
  • माता पार्वती के लिए श्रृंगार सामग्री, साड़ी
  • आरती के लिए दीपक, गाय का घी, कपूर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *