जानिए अपने आधार कार्ड को कैसे करें लॉक…

नई दिल्ली। आधार कार्ड के बारे में तो आप जानते ही होंगे कि यह कितना उपयोगी है। चाहे सिम कार्ड खरीदना हो या बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, अब लगभग हर काम में आधार का इस्तेमाल हो रहा है। इसके बिना आपके कई काम रुक सकते हैं। दरअसल भारतीय नागरिकों के लिए आधार सबसे अहम पहचान पत्र है, जिसमें फिंगरप्रिंट से लेकर कई जरूरी और संवेदनशील जानकारियां होती हैं। ऐसे में जरा सोचिए कि अगर आपका डाटा लीक हो जाए तो आपको कितना बड़ा नुकसान हो सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई ने आधार को लॉक करने की सुविधा भी दी हुई है, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते होंगे। आप चाहें तो चुटकियों में अपने आधार को लॉक कर सकते हैं, जिसके बाद हैकर्स भी उसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। जिस तरह से आप अपने घर की सुरक्षा के लिए दरवाजे पर ताला लगाते हैं, ठीक उसी तरह आधार को लॉक करने का फीचर भी है। यह भी एक ताले की तरह काम करता है, जिसे कोई भी बाहरी व्यक्ति बिना आपकी मर्जी के खोल नहीं सकता है। इससे आपका डाटा एकदम सुरक्षित रहेगा। अपने आधार को लॉक करने के लिए सबसे पहले तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से GETOTP लिखकर 1947 नंबर पर एक एसएमएस भेजना होगा। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी मिलने के बाद अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही LOCKUID आधार नंबर लिखकर दोबारा 1947 पर मैसेज भेजें। इसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा। आधार को अनलॉक करने के लिए भी आपको सबसे पहले GETOTP आधार नंबर लिखकर 1947 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। जब छह अंकों वाला ओटीपी मिल जाए, तो UNLOCKUID आधार नंबर और ओटीपी लिखने के बाद दोबारा 1947 नंबर पर मैसेज भेज दें। इस तरह आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *