कड़ाके की ठंड से जमी काशी

वाराणसी। पिछले तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदलने के कारण ठंड काफी बढ़ गई है। बुधवार को पूरे दिन पछुआ हवाएं चलती रहीं। इस कारण धूप का असर तो कम रहा, लेकिन शाम होते ही गलन काफी बढ़ गई। यहीं कारण है कि तापमान में भी लगातार दूसरे दिन कमी दर्ज की गई। बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर सहित अन्य जगहों पर बर्फबारी होने और उत्तराखंड, दिल्ली आदि जगहों पर शीतलहर चलने के कारण मौसम तेजी से बदल रहा है। बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में पछुआ हवा की रफ्तार अधिक रही। उसमें नमी भी ज्यादा रही। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस से कम होकर बुधवार को 7.1 तक पहुंच गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि दिल्ली समेत अन्य जगहों पर शीतलहर चल रही है। उसका असर यहां देखने को मिल रहा है, जिस तरह का मौसम बना है, उससे एक दो दिन में अत्‍यधिक ठंड बढ़ने के आसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *