बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही ‘कांतारा’…

एंटरटेनमेंट। ऋषभ शेट्टी की कांतारा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने 14 दिन में अपनी लागत का पांच फीसदी कमा लिया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार 16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने कन्नड़ भाषा में 72.81 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

मेकर्स ने फिल्म की सफलता को देखते हुए इस फिल्म को अन्य भाषाओं में रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म का हिंदी, तमिल और तेलुगू वर्जन आज सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इतना ही नहीं फिल्म, केजीएफ 2 (171.50 करोड़ रुपये), आरआरआर (86 करोड़ रुपये) और 777 चार्ली (51 करोड़ रुपये) के बाद

कन्नड़ बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन गई है। बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ-साथ फिल्म ने आईएमडीबी रेटिंग में भी बढ़त हासिल कर ली है। खबर लिखते समय तक फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 9.6 थी। बता दें कि यह IMDb पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाली

भारतीय फिल्म बन गई है। इसका मतलब इस फिल्म ने साल 2022 की ब्लॉकबस्टर केजीएफ: चैप्टर 2 और आरआरआर को पछाड़ दिया है। यश की केजीएफ 2 को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग दी गई है। वहीं एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर को आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *