Jagdeep Dhankhar Birthday: भारत के 14वें उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का आज 74वां जन्मदिन है। ऐसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उपराष्ट्रपति को बधाई दी। बता दें कि धनखड़ का जन्म 18 मई, 1951 को राजस्थान के झुंझुनू जिले के किठाना गांव में हुआ था। इसके अलावा उन्होंने 11 अगस्त, 2022 को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
राष्ट्रपति मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए लिखा कि “उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं। मैं कामना करती हूं कि वे अनेक वर्षों तक राष्ट्र की सेवा करते रहें।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी बधाई
पीएम मोदी ने अपने सोशल अकांउट पर लिखा कि “हमारे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। उन्हें हमारे संविधान का बहुत ज्ञान है, जो एक अग्रणी वकील के रूप में उनके वर्षों के काम से झलकता है। उन्होंने राज्यसभा की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं. समाज सेवा के प्रति उनकी रुचि भी बहुत अधिक है। ईश्वर करे कि वे दीर्घायु और स्वस्थ जीवन जिएं।”
इसे भी पढें:- ISRO: पीएसएलवी सी-61 के तीसरे चरण में आई तकनीकी खराबी, इसरो चीफ बोले- विश्लेषण के बाद करेंगे वापसी