ISRO: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के प्रमुख वी नारायणन ने बताया है, देश की सुरक्षा के लिए लगातार इसरो के 10 सैटेलाइट्स (उपग्रह) रणनीतिक उद्देश्य से निगरानी कर रहे हैं। इंफाल में सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह में वी नारायणन ने ये जानकारी दी। इसरो प्रमुख का कहना है कि, हमारे निर्माण किए ‘कम से कम 10 सैटेलाइट्स लगातार 24 घंटे रणनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति और देशवासियों की सुरक्षा के लिए काम कर रही हैं।’
सैटेलाइट्स की मदद लेनी चाहिए
जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि लगभग आप सभी हमारे पड़ोसियों के बारे में जानते हैं। ऐसे हालातों में देश की सुरक्षा के लिए सैटेलाइट्स की मदद लेनी पड़ती है। हम करीब 7000 किलोमीटर का इलाका कवर कर रहे हैं। इसके साथ ही पूरे उत्तर पूर्व पर भी लगातार निगरानी की जा रही है और बिना सैटेलाइट्स और ड्रोन की मदद ली जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- Ceasefire: मिट्टी में मिला आतंकी मरकज, पीएम मोदी ने कहा- आपॅरेशन सिंदूर अभी भी जारी