Rapid Rail: देश को मिली पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Rapid Rail: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गाजियाबाद से देश की पहली रैपिड रेल ‘नमो भारत’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि पहले इस ट्रेन का नाम रैपिड एक्स दिया गया था, लेकिन अब इसे ‘नमो भारत’ के नाम से जाना जाएगा. पीएम मोदी ने साहिबाबाद रैपिडएक्स स्टेशन पर दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन किया.

पहले फेज में साहिबाबाद से दुहाई तक चलेगा ट्रेन

पहले चरण में साहिबाबाद से दुहाई तक 17 किलोमीटर लंबे प्राथमिकता खंड पर ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. बता दें कि उद्घाटन से पहले रैपिड रेल का ट्रायल भी हुआ. रैपिड रेल ने 152 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की स्पीड का आंकड़ा हासिल किया.

रैपिड रेल को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) प्रोजेक्ट के तहत चलाया जाना है. दरअसल, NCRTC भारत सरकार, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश राज्यों की संयुक्त क्षेत्र की कंपनी है. इसका काम रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) का राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कार्यान्वयन है, ताकि इन क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क और पहुंच के माध्यम से संतुलित और टिकाऊ शहरी विकास संभव हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *