स्पोर्ट्स। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा। गुरुवार को टीम इंडिया जब ईडन गार्डन्स में उतरेगी तो उसकी नजर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करने पर होगी। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो वह लगातार तीन वनडे सीरीज में हार से बच जाएगी। उसे पिछले वर्ष के अंत में न्यूजीलैंड ने 1-0 और बांग्लादेश ने 2-1 से हराया था।
घरेलू मैदान की बात करें तो इंडिया की टीम पिछले पांच वनडे सीरीज में नहीं हारी है। उसने सभी सीरीज में जीत हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया अपने घरेलू मैदान पर एक भी सीरीज नहीं हारी है। अब तक 10 सीरीज में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है और टीम इंडिया नौ में जीती है। एक सीरीज ड्रॉ हुआ था। ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो भारत 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं हारा है। दोनों टीमों के बीच कुल 19 वनडे सीरीज खेली गई है। इस दौरान भारत 14 जीता और दो हारा। तीन सीरीज बराबरी पर रही। बता दें कि भारतीय टीम सितंबर 2017 के बाद पहली बार ईडन गार्डन्स पर वनडे मैच खेलेगी। तब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रन से हरा दिया था। भारत इस मैदान पर अब तक 21 वनडे मैच खेल चुका है। इस दौरान 12 मैचों में जीत मिली है और आठ मुकाबलों में हार। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था।