विरोध के बीच कैसी रहेगी ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’

मनोरंजन। 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान और अक्षय कुमार की भिड़ंत होने वाली है। सिनेमाघरों में ‘रक्षा बंधन’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ के क्लैश से पहले ही सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों के बीच जंग छिड़ गई है। कुछ यूजर्स अक्षय कुमार और आमिर खान के बयानों की वजह से उनकी फिल्मों को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।
वहीं कुछ दोनों फिल्मों के समर्थन में खड़े हैं। अब सबकी निगाहें 11 अगस्त पर टिकी हुई हैं। बड़ी हिट के लिए तरस रहा बॉलीवुड, आमिर और अक्षय पर नजरें टिकाए बैठा है। आखिर इस मुकाबले में कौन आगे रहेगा, कौन जीतेगा और कौन हारेगा? आइए जानते हैं…

लाल सिंह चड्ढाको मिल सकता है इस चीज का फायदा:-
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ में साउथ एक्टर नागा चैतन्य की मौजूदगी से माना जा रहा है कि नागा चैतन्य की वजह से न केवल तेलुगू दर्शक ‘लाल सिंह चड्ढा’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाएंगे, बल्कि हिंदी दर्शक के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र साबित हो सकता है। वहीं ‘रक्षा बंधन’ में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर के अलावा कोई भी बड़ा नाम नहीं है।

रक्षा बंधनके खिलाफ हो रहा विरोध आमिर-करीना की फिल्म के मुकाबले कम:-
आमिर खान और अक्षय कुमार दोनों से ही लोग नाराज हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स आमिर खान के पुराने बयानों, ‘लाल सिंह चड्ढा’ की शूटिंग के दौरान तुर्की की प्रथम महिला एमिन एर्दोगन से मुलाकात और पीके के कुछ दृश्यों की वजह से ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। लोग अक्षय कुमार को भी फिल्म ‘ओएमजी’ के दृश्यों और महाशिवरात्रि के दौरान किए गए ट्वीट की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन, ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ हो रहा विरोध आमिर-करीना की फिल्म के मुकाबले काफी कम है।

अक्षय कुमार की फिल्म बचाएगी समय:-
दोनों ही फिल्में हॉलिडे वाले दिन रिलीज हो रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 180 करोड़ रुपये के बड़े बजट में बनाया गया है, जबकि अक्षय की फिल्म को 65-70 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को 2 अगस्त 2022 को सेंसर बोर्ड द्वारा ‘यूए’ प्रमाण पत्र के साथ पारित किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की फिल्म का रनटाइम 164.50 मिनट यानी 2 घंटे 44 मिनट 50 सेकेंड है। वहीं ‘यू’ सर्टिफिकेट के साथ पास होने वाली अक्षय कुमार की फिल्म का रनटाइम 110 मिनट या 1 घंटा 50 मिनट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *