160MP कैमरे के साथ Honor ने लॉन्च किया शानदार फोन

टेक्नोलॉजी। ऑनर ने घरेलू मार्केट में Honor 80 Pro Straight Screen Edition को लॉन्च किया है। इस फोन के फीचर्स काफी हद तक Honor 80 series के फोन Honor 80 Pro जैसे ही है।  Honor 80 Pro Straight Screen Edition को तीन कलर में पेश किया गया है। नए फोन में 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा Honor 80 Pro Straight Screen Edition में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की फास्ट चार्जिंग है।

कीमत:-

Honor 80 Pro Straight Screen Edition की कीमत 3,599 चीनी युआन यानी करीब 43,300 रुपये रखी गई है। फोन एक ही वेरियंट 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में मिलेगी। ऑनर के इस फोन को ब्राइट ब्लैक, इंक जेड ग्रीन और मॉर्निंग ग्लो कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

स्पेसिफिकेशन:-

Honor 80 Pro Straight Screen Edition में डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित Magic OS 7.0 है। इसके अलावा इसमें 6.67 इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 निट्स है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एडर्नो 730 GPU, 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज है।

कैमरा:-

Honor 80 Pro Straight Screen Edition में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 160 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का AI कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है।

बैटरी:-

कनेक्टिविटी के लिए Honor 80 Pro Straight Screen Edition में 5G, ब्लूटूथ v5.2, Wi-Fi 802.11a/b/g/n/ac/ax, NFC, USB OTG, GPS और USB Type-C पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक भी है। फोन में 4800mAh की बैटरी है जिसके साथ 66W की सुपरफास्ट चार्जिंग है। फोन का कुल वजन 193 ग्राम है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *