बारिश, ओलावृष्टि से खराब फसलों का किसानों को मिलेगा 561 करोड़ मुआवजा

हरियाणा। हरियाणा में भारी बारिश, जलभराव, ओलावृष्टि व कीटों के हमले से खराब हुई फसलों के नुकसान का किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा मिलेगा। सरकार ने राशि स्वीकृत कर किसानों को वितरण शुरू कर दिया है। मंडलायुक्तों के फसल खराबा रिपोर्ट भेजने के बाद राशि मंजूर की गई है।

कपास, मूंग, धान, बाजरा व गन्ना को हुए नुकसान के आकलन के लिए सभी मंडलायुक्तों, डीसी को विशेष गिरदावरी के आदेश 2021 में दिए गए थे। किसानों को मुआवजा देने के लिए हिसार जिले को 172.32 करोड़ रुपये, भिवानी को 127.02 करोड़ रुपये, फतेहाबाद को 95.29 करोड़ रुपये, सिरसा को 72.86 करोड़ रुपये, चरखी दादरी को 45.24 करोड़ रुपये, झज्जर को 24.51 करोड़ रुपये, सोनीपत को 12.26 करोड़ रुपये, रोहतक को 10.45 करोड़ रुपये, पलवल को 58.28 लाख रुपये, नूंह को 52.05 लाख रुपये, करनाल जिले को 3.78 लाख रुपये और गुरुग्राम को 10 हजार रुपये की राशि मिली है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसान का बेटा होने के नाते वह किसानों का दुख-दर्द समझते हैं। किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर करने वाला हरियाणा एकमात्र राज्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *