चुनाव से पहले बनवा लें अपना वोटर आईडी कार्ड…

नई दिल्ली। क्या आपने वोटर आईडी कार्ड बनवा लिया है? आप सोच रहे होंगे कि हम ऐसा क्यों पूछ रहे हैं, लेकिन हम ऐसा इसलिए पूछ रहे हैं, क्योंकि वोटर आईडी कार्ड काफी जरूरी दस्तावेज है। भले ही आज के दौर में आधार कार्ड से लगभग सभी काम हो जाते हैं, लेकिन चुनाव में वोट डालने जैसे कई अन्य कामों के लिए अब भी वोटर आईडी कार्ड की ही जरूरत होती है। ऐसे में हर किसी को वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 साल या इससे ज्यादा है, जो आप वोटर आईडी कार्ड बड़ी ही आसानी से बनवा चुके हैं और अब तो उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर और गोवा जैसे राज्यों में चुनाव भी हैं। इसलिए वोटर आईडी कार्ड बनवाना जरूरी है। ये रहा पूरा प्रोसेस: स्टेप 1:- सबसे पहले आपको वोटर आईडी कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.nvsp.in/ रजिस्ट्रेशन करना है और फिर इसी पर लॉगिन भी करना है। इसके बाद यहां नए वोटर कार्ड को बनवाने के लिए अप्लाई/एनरोल वाले विकल्प पर क्लिक करना है। स्‍टेप 2:- यहां आपको फॉर्म 6 मिलेगा, जिसे आपको भरना है, जिसमें आपको अपने राज्य, जिले, विधानसभा क्षेत्र, ईमेल आईडी, एक रिश्तेदार का नाम, जन्मतिथि, परिवार के किसी व्यक्ति या पड़ोसी के वोटर आईडी कार्ड का नंबर समेत कई अन्य जानकारियां भरनी होगी। स्‍टेप 3:- अब आवेदक को अपना फोटो, उम्र और पते का प्रमाण भी अपलोड करना है। फिर नीचे आए घोषणा पत्र वाले विकल्प पर क्लिक करके इसे सब्मिट कर दें। स्‍टेप 4:- आखिर में आपके द्वारा सब्मिट किए गए फॉर्म को संबंधित बीएलओ को भेज दिया जाएगा और कुछ दिनों बाद आपके पते पर वोटर आईडी कार्ड पहुंच जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *