पूर्वी दिल्ली वासियों को दीवाली पर उजाले का मिलेगा तोहफा

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली वासियों को दीवाली पर उजाले का तोहफा मिलेगा। पूर्वी निगम सभी 64 वार्डों से डार्क स्पॉट समाप्त करने की तैयारी कर रहा है। प्रत्येक वार्ड के अंदर खंभों सहित 50 स्ट्रीट लाइटें जल्द लगा दी जाएंगी। पूर्वी निगम की स्थायी समिति की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। शहादरा उत्तरी और दक्षिणी जोन के करीब सभी वार्डों में पिछले साल स्ट्रीट लाइटें लगी थीं। उनमें से कुछ खराब हैं और नहीं जल रही हैं। करीब सभी वार्डों में इस तरह खंबों में लाइटें नहीं हैं और उनमें लाइटें लगाई जानी है। कई वार्डों की गलियां ऐसी हैं, जहां पर डार्क स्पॉट समाप्त होना बेहद जरूरी है। डार्क स्पॉट होने का फायदा चोर उचक्के भी उठा रहे:- स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ने स्वीकार किया कि निगम क्षेत्र में डार्क स्पॉट की संख्या बढ़ गई है। डार्क स्पॉट होने का फायदा चोर उचक्के भी उठा रहे हैं। आए दिन क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। रात में कॉलोनियों की गलियों में अंधेरा होने के कारण नागरिकों को घर से निकलने में भय लगता है। प्रस्ताव पूर्वी निगम के आयुक्त विकास आनंद के सामने रखा गया:- नागरिकों की समस्या और महत्वपूर्ण जरूरत को ध्यान में रखते हुए डार्क स्पॉट समाप्त करने का प्रस्ताव पूर्वी निगम के आयुक्त विकास आनंद के सामने रखा गया। सभी वार्डों में 100-100 स्ट्रीट लाइटें लगाने की योजना थी। लेकिन अपनी खराब आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आयुक्त वे सभी वार्डों में 50-50 स्ट्रीट लाइटें लगाने की मंजूरी प्रदान की। सभी 64 वार्डों में लगनी हैं 50-50 स्ट्रीट लाइटें:- पूर्वी निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह पंवार ने बताया कि 2020 में 1 लाख 25 हजार स्ट्रीट लाइटें पूरे निगम क्षेत्र के पार्कों, गलियों में लगाई गई थीं। लेकिन मौजूदा समय देखा जा रहा है कि कई ऐसी जगहें हैं, जहां पर खंभे नहीं हैं या फिर खंभों के बीच की दूरी ज्यादा है। इसके कारण अंधेरा रह जा रहा है। दीवाली से पहले इन सभी डॉर्क स्पॉट्स पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का निर्देश दिया गया है। निगम की तरफ से स्मार्ट एनर्जी सॉल्यूशन कंपनी को एलईडी लाइटें लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *