कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करवाएं अधिकारी: उप-राज्यपाल

नई दिल्ली। विदेश में कोरोना के नये वेरिएंट मिलने की खबरों के बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त सह‍ित सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड प्रोटोकाल को सार्वजनिक स्थलों पर सख्ती से लागू करवाएं। साथ ही किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों को तेजी से काम करना है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ने कोविड से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। उधर मुख्यमंत्र अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वह उन देशों से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दें, जहां नया वैरिएंट सक्रिय है। दरअसल सोमवार को दिल्ली आपदा प्रबंध प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक होनी है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों से दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच सह‍ित दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बांबे, हांगकांग के यात्रियों को क्वरंटीन करने जैसे मसलों पर चर्चा हो सकती है। इन देशों में कोरोना के नए वेरिएंट से पीड़ित मरीज मिल रहे हैं। उपराज्यपाल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में विशेषज्ञों के साथ उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी भी शिकरत करें। इसमें विदेशों में नए वेरिएंट मिलने के बाद की हालात पर चर्चा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *