CJI Gavai : देश के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने कहा कि वकील छुट्टियों के दौरान काम करना नहीं चाहते, लेकिन न्यायपालिका पर मुकदमों के बैकलॉग और उसके पेंडिंग होने का दोष लगाया जाता है। जानकारी के दौरान मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ उस समय नाराज हो गई, मुख्य न्यायाधीश का कहना है कि, “पहले पांच जज छुट्टियों के दौरान भी काम कर रहे हैं, ऐसे में भी बैकलॉग के लिए हमें दोषी ठहराया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने दी अधिसूचना
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने एक अधिसूचना जारी की, जिसमें गर्मियों की छुट्टियों को अब आंशिक कोर्ट कार्य दिवस कहा गया है, इस दौरान काम करने वाली बैचों की जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने बताया गया कि यह अवधि 26 मई से 13 जुलाई तक चलेगी। इसमें अहम बात ये है कि 2 से 5 वैकेशन बेंच काम करेंगी और मुख्य न्यायाधीश समेत शीर्ष पांच जज भी इस अवधि में कोर्ट संचालित करेंगे।
अधिसूचना में दी गई जानकारी
इस अधिसूचना के दौरान बेंचों के लिए जजों के साप्ताहिक आवंटन की जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, 26 मई से 1 जून तक, मुख्य न्यायाधीश बी.आर गवई, जस्टिस सूर्यकांत, विक्रम नाथ, जेके महेश्वरी और बीवी नागरत्ना क्रमश: 5 बेंचों की अध्यक्षता करेंगे। रजिस्ट्री सभी शनिवार (12 जुलाई को छोड़कर) रविवार और सार्वजनिक अकाशों पर बंद रहेगी।
इसे भी पढ़ें :- CM मोहन यादव ने कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय का किया दौरा, इंदौर चिड़ियाघर को गिफ्ट में दिया नर कोबरा