Brahmos: CTI ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम ब्रह्मोस मार्ग रखने की मांग

Brahmos Marg : जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंपों पर भारत ने कठोर सैन्य कार्रवाई की है, जिसमें ब्रह्मोस की भूमिका सबसे ऊपर रही है। पाकिस्‍तान के द्वारा किए गए हमले का करारा जवाब देते हुए ब्रह्मोस मिसाइलों ने सटीक निशाना लगाकर आतंकियों की कमर तोड़ दी है।

ब्रह्मोस मिसाइल की हो रही तारीफ

पाकिस्‍तान को सबक सिखाने के बाद पूरी दुनिया में ब्रह्मोस मिसाइल की तारीफ हो रही है और अनेक देश भारत से ब्रह्मोस मिसाइल मांग रहे हैं। इसी दौरान नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास के पास ‘मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग’ का नाम बदलकर ‘ब्रह्मोस मार्ग’ रखने की मांग की गई है।

मुस्तफा कमाल आता तुर्क मार्ग का नाम बदलने की मांग

व्यापारी संगठन सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मुस्तफा कमाल अतातुर्क मार्ग का नाम बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि तुर्किये के संस्थापक राष्ट्रपति मुस्तफा कमाल अतातुर्क अपने जीवन में कभी भी भारत नहीं आए और न ही भारत देश की सांस्कृतिक एकता में कोई योगदान नहीं रहा है। जिस प्रकार भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव में तुर्किये ने पाकिस्तान का पक्ष लिया है, अब देश की राजधानी में कमाल अतातुर्क के नाम पर कोई सड़क होने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को तत्काल कदम उठाते हुए मुस्तफा कमाल आता तुर्क मार्ग का नाम बदलकर ब्रह्मोस मार्ग रख देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें :- पुर्तगाल में पाकिस्तानी कर रहे थे प्रदर्शन; भारतीय दूतावास ने कहा-,‘भारत ऐसी हरकतों से नही डरेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *