Air strike: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो चुकी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बॉर्डर पर जाकर हालात की जानकारी लेने को कहा है। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अब बॉर्डर के लिए निकलने वाले हैं और कुछ ही देर बाद वह भारत पाकिस्तान की सीमा पर पहुंचेंगे और हालात का जायजा लेंगे। बता दें कि भारतीय सेना द्वारा आज पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद से सीमा पर दोनों तरफ से जोरदार गोलीबारी और शेलिंग की जा रही है।
हमले में 100 से ज्यादा मारे गये आतंकी
बता दें कि इस हमले में आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग मारे जा चुके हैं। भारत के इस हमले में पाकिस्तानी मसूद के 4 करीबियों की भी मौत हुई है। मसूद अजहर ने बयान जारी करके इस बात की पुष्टि की है। गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। मसूद अजहर ने कहा, ‘अल्लाह ताला फरमाते हैं, शहीद जिंदा हैं। अल्लाह ताला उनका मेजबान है और वो अल्लाह ताला के प्यारे मेहमान हैं। मेरे परिवार के दस सदस्यों को आज रात एक साथ ये खुशी नसीब हुई। पांच मासूम बच्चे- जन्नत के फूल, मेरी बड़ी बहन, मेरी रूह को प्यारी साहिबा…उनके आदरणीय भतीजे, मेरे विद्वान भतीजे और उनकी पत्नी और मेरी प्यारी विद्वान भतीजी। हमारे कथित दोस्त हुज़ैफ़ा और उनकी मां, दो और प्यारे साथी भी।’
पीएम मोदी की विदेश यात्रा रद्द
पाकिस्तान के भीतर आतंकियों पर भारत की कार्रवाई के बाद हुए तनाव के बीच पीएम मोदी ने बड़ा फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन देशों नॉर्वे, क्रोएशिया और नीदरलैंड की यात्रा फिलहाल रद्द हो गई है। पीएम मोदी इन 3 यूरोपियाई देशों में कई अहम द्विपक्षीय वार्ताओं और बैठकों में हिस्सा लेने वाले थे। अब तक पीएम मोदी की विदेश यात्रा के रद्द होने का कारण नहीं बताया गया है लेकिन माना जा रहा है राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण समय को देखते हुए ये फैसला किया गया है।