रिसर्च। हाल ही में बच्चों के पहले और उसके बाद के शब्दों को लेकर एक रिसर्च की गई। जिसमें यह देखा गया की ‘मां’ बोलना सीखने के बाद बच्चे कौन से दूसरे शब्द सीखते हैं। आमतौर पर बच्चों का पहला पहला शब्द जो हाता है वो ‘मां’ ही होता है। इसके बाद वे धीरे-धीरे और कई शब्द बोलना सीखते हैं, लेकिन इन पर ज़्यादा ध्यान नहीं जाता। इसी को लेकर यह रिसर्च की गई। तो चलिए जानते है कुछ हैरान करने वाली बातें…
भाषा विज्ञान की विद्वान अमालिया स्किल्टन ने कहा कि, “बच्चे ऐसे शब्द जल्दी सीख जाते हैं, जो दूसरों का ध्यान वस्तुओं की ओर आकर्षित करते हैं। जैसे- ‘यह-वह’ और ‘यहां-वहां’ यह शब्द बच्चें बहुत कम उम्र में सीख जाते हैं। उनका मानना है कि ‘मां’ की तरह ‘यह-वह’ और ‘यहां-वहां’ भी बच्चे के पहले शब्दों के समान ही दिखाई देते हैं।
इस रिसर्च के मुताबिक अमालिया स्किल्टन का कहना है कि ‘शोध इस बात की पुष्टि करता है कि बच्चे देखभाल करने वालों के शब्दों का इस्तेमाल लगभग 12 से 18 महीने की उम्र में ही करना शुरू कर देते हैं। फिर चाहे वे कोई भी भाषा क्यों न बोलते हों।‘