हापुड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का सीएम योगी ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

नई दिल्‍ली। हापुड़ के धौलाना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रस्तावित जनसभा के लिए वह यहां करीब 1.30 बजे पहुंचे हैं। इससे पहले बारिश ने जिला प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी थीं। जनसभा स्थल पर जलभराव था, हालांकि जिला प्रशासन ने करीब पांच सौ मजदूरों को पानी निकालने के लिए लगाया गया था। फिलहाल जनसभा से पहले पानी को काफी हद तक निकाल दिया गया है। उधर जनसभा में हिस्सा लेने के लिए लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किया और उसके बाद जनता को संबोधित किया। कोरोना सदी की सबसे बड़ी महामारी है इसलिए इसमें हर जरूरी सुरक्षा उपाय करना जरूरी है। यूपी ने जिस तरह कोरोना काल में इस बीमारी से लड़ाई की उससे यह यूपी मॉडल के रूप में विकसित हुआ है। 2017 से पहले घरों के अंदर से एक ही आवाज आती थी कि क्या हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हो पाई हैं। लेकिन आपने साढ़े चार वर्ष के अंदर देखा होगा कि हमने जो वादा किया था यूपी को दंगा मुक्त बनाने का वह पूरा किया है। हमने पहले ही दिन कह दिया था कि दंगा करना छोड़ दो वरना इतना हर्जाना भरना पड़ेगा कि कई पीढ़ियां निकल जाएंगी। कांवड़ियों को लेकर उन्होंने कहा कि एक शिवभक्त कभी अनुशासनहीन नहीं हो सकता। इसीलिए हमने उन्हें भी सुविधा उपलब्ध कराई। आस्था भारत की सबसे बड़ी ताकत है। आज यूपी में हर पूजा जैसे दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली मनाने में कोई बाधा नहीं आती। हर कोई शांतिपूर्ण तरीके से अपने त्योहार मनाए। भारतीय जनता पार्टी ने आपको ये सुरक्षित माहौल दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, राष्ट्रधर्म सबसे पहला धर्म होना चाहिए। अगर देश की सुरक्षा पर कोई आंच आई, तो हम सब सुरक्षित नहीं होंगे। इसलिए हमें राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि रखना होगा। राष्ट्र सुरक्षित होगा तो दुनिया की कोई शक्ति हमारी तरफ आंख नहीं उठा पाएगी। महापुरुष सबके होते हैं इन्हें किसी एक का नहीं कहा जा सकता। हापुड़ का कपड़ा उद्योग पूरे देश के अंदर अपना स्थान रखता है। भारत का शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिसमें हापुड़ के पापड़ का स्वाद नहीं लिया जाता होगा। उत्तर प्रदेश ‘एक जिला-एक उत्पाद’ के माध्यम से जिले को पहचान के साथ-साथ लोगों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवा रहे हैं। यह सभी काम स्थानीय स्तर पर हमारी माताएं-बहनें करती हैं। यह उन्हें स्वावलंबी बनाती हैं। यूपी में सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट हो रहा है जो लोगों के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रदेश में आठ एक्सप्रेस वे का निर्माण चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *