स्पेस-एक्स का रॉकेट उड़ान भरने के लिए है तैयार

दुनिया। एलन मस्क की कंपनी स्पेस-एक्स का रॉकेट आज उड़ान भरने के लिए तैयार है। यह इस साल का तीसरा ऐसा मिशन है, जिसमें आम नागरिकों को अंतरिक्ष जाने का मौका मिल रहा है। हालांकि कई मायनों में यह स्पेस मिशन सफल रहने के बाद अपनी तरह का पहला साबित होने जा रहा है। स्पेस-एक्स के इस मिशन का नाम इंस्पिरेशन4 दिया गया है। मिशन पहली ही नजर में पिछले दो मिशनों से अलग है। दरअसल वर्जिन गैलेक्टिक और अमेजन ने जब अपने अंतरिक्ष मिशन भेजे थे, तब उनके मालिक (वर्जिन गैलेक्टिक के रिचर्ड ब्रैनसन और अमेजन के जेफ बेजोस) भी अपनी उड़ानों में क्रू के सदस्य के तौर पर शामिल रहे थे। लेकिन इस बार का मिशन थोड़ा अलग है, क्योंकि इसे भेजने वाले स्पेस-एक्स के मालिक एलन मस्क खुद अंतरिक्ष नहीं जाएंगे। बल्कि उनकी जगह शिफ्ट4 पेमेंट्स के सीईओ जैरेड आइजैकमैन जाएंगे, जो कि खुद भी अरबपति हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *