वीएमआरटी में दो माह में मिलेगी कैथ लैब की सुविधा: जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विवेकानंद चिकित्सा अनुसंधान न्यास (वीएमआरटी) में दो माह में कैथ लैब की सुविधा मिलेगी। इसके चलते दिल की बीमारियों से पीड़ित मरीजों को खासी सुविधा मिलेगी। विवेकानंद अस्पताल में कारगिल शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के नाम पर खुलने वाले नर्सिंग कॉलेज की सारी औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं। मुख्यमंत्री विवेकानंद चिकित्सा अनुसंधान न्यास पालमपुर के परिसर में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक जयराम ठाकुर ने वीएमआरटी की ओर से दी जा रहीं सेवाओं पर खुशी व्यक्त करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार और अन्य ट्रस्टियों के प्रयासों को सराहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में न्यास की ओर से अपने परिसर में लोगों को दो प्रमुख सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। शांता कुमार ने दशकों पहले क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का सपना संजोया था और वर्तमान में ट्रस्ट के माध्यम से उन्होंने यह साबित किया है कि यदि नेक और पवित्र हृदय से लक्ष्य तय किए जाएं, तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि हिमाचल प्रदेश में कायाकल्प पहला आयुष अस्पताल है, जिसे अस्पताल एवं स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड (एनएबीएच) की ओर से अनुशंसा प्रदान की गई है। इस अस्पताल ने जीवनशैली से संबंधित रोगों के उपचार में देश-विदेश में अच्छा नाम कमाया है। परिसर में शहीद सौरभ कालिया नर्सिंग कॉलेज और तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा की इच्छानुसार कैलाश ब्लॉक के माध्यम से चिकित्सा और स्वास्थ्य गतिविधियों में नए चरण की शुरुआत होगी। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई एकीकृत स्वास्थ्य सुविधाओं की अवधारणा को वीएमआरटी ने साकार किया है। पूर्व मुख्यमंत्री और वीएमआरटी के अध्यक्ष शांता कुमार ने जयराम ठाकुर और अन्य लोगों का स्वागत किया। उन्होंने इस स्वास्थ्य संस्थान की स्थापना के दौरान आई कठिनाइयों के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *