काशी में तीन दिवसीय आयोजित होगा संस्कृति संसद

नई दिल्ली। हिंदू और हिंदुत्व के खिलाफ दुनिया भर में वातावरण बनाने के प्रयास के बीच यूपी चुनाव से पूर्व वाराणसी में दिसंबर में संस्कृति संसद का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सनातन धर्म के चुनिंदा विद्वानों, धर्माचार्यों और नेताओं की जमघट होगी। गंगा महासभा द्वारा दिसंबर में होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में सनातन धर्म की विशेषताओं, चुनौतियों और भावी योजनाओं पर चर्चा होगी। कार्यक्रम में शंकराचार्यों, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, संघ और विश्व हिंदू परिषद के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। संस्कृति संसद के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया है। तीन दिन के सम्मेलन में करीब चार सौ हस्तियां हिस्सा लेंगी। गंगा महासभा के महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि संस्कृति संसद के जरिये हम सनातन धर्म में सुधार पर चर्चा के साथ अमेरिका में हिंदू विरोधी कार्यक्रम करने वालों को जवाब भी देंगे। इस समय हिंदू और हिंदुत्व के खिलाफ दुनिया भर में एक वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है। हम इस कार्यक्रम के जरिये अपने आलोचकों को सनातन धर्म की विशेषताओं से अवगत कराएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *