लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने प्रमोशन पाए 47 निरीक्षकों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनाती दे दी हैै। यह सभी लिपिकीय संवर्ग के अधिकारी हैं। अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की ओर से जारी सूची में निरीक्षक गोपनीय के पद से प्रोन्नत हुए 29, लेखा संवर्ग के 4 और लिपिक संवर्ग के 14 निरीक्षकों को प्रमोशन दिया गया है। प्रोन्नति पाए सभी निरीक्षकों को तैनाती दे दी गई है। पावर कार्पोरेशन में तैनात पुलिस महानिदेशक कमल सक्सेना का वीआरएस शासन ने मंजूर कर लिया है। कमल सक्सेना ने अपने रिटायरमेंट से चार माह पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए मुख्य सचिव व डीजीपी को पत्र लिखा था। पत्र के अनुसार 30 सितंबर से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी, जिसे शासन ने मंजूर कर लिया।