गोरखपुर विश्वविद्यालय में आईसीटी सेल की हुई स्थापना

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय भी अब आईटी पालिसी बना रहा है। इससे ऑनलाइन गतिविधियों की निगरानी और कार्यान्वयन आसान हो जाएगी। इसके लिए इनफॉर्मेशन कम्यूनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईसीटी) सेल की स्थापना की गई है। आईसीटी सेल से इंटरनेट, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऑनलाइन एडमिशन, ऑनलाइन परीक्षा समेत अन्य गतिविधियों की निगरानी की जाएगी। अब आईसीटी सेल के अंतर्गत ही ऑनलाइन सेंटर और डेटा सेंटर कार्य करेंगे। आईसीटी सेल के कोआर्डिनेटर की जिम्मेदारी डॉ. सचिन सिंह को दी गई है। नई व्यवस्था के अंतर्गत विश्वविद्यालय के किसी विभाग, सेक्शन, प्रशासन, आवासीय छात्रावास में नए इंटरनेट कनेक्शन के लिए आईसीटी सेल से मंजूरी लेनी होगी। दरअसल, पूर्व में बीएसएनएल और जियो के टॉवर बिना अनुमति के ही विश्वविद्यालय परिसर में लगाए गए हैं। जो विश्वविद्यालय की बिजली समेत अन्य सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं और कोई भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। ऐसी व्यवस्था आने वाले दिनों में नहीं रहेगी। आने वाले दिनों में अगर कोई विश्वविद्यालय के एडमिशन, कोर्स कंटेंट, थिसिस, एग्जामिनेशन, किताबों से जुड़े डाटा का इस्तेमाल करना चाहता है तो उस पर डेटा का कॉपी राईट शुल्क लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *