प्रयागराज। ओपेन एयर जिम, स्मार्ट क्लास, बस शेल्टर के बाद स्मार्ट सिटी कंपनी शहर के 50 स्कूलों सहित 60 स्थानों पर आकर्षक झूले और खेल के सामान लगाएगी। बच्चों में खेलकूद की भावना को बढ़ाने के लिए मल्टी एक्टीविटी सिस्टम योजना के तहत 2.76 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। खास यह है कि यह काम तीन महीने में पूरे कराए जाएंगे। स्मार्ट सिटी कंपनी ने करोड़ों के खर्च से होने वाले इस काम के लिए स्कूलों को चयन कर लिया है। ध्यान रखा गया है कि ज्यादातर स्कूल ऐसे हों, जहां खेल मैदान न हों और वहां के बच्चे खेलकूद की सुविधा से दूर हों। साथ ही दस ऐसे पार्कों या सार्वजनिक स्थानों का चयन किया जा रहा है, जहां पार्कों में ज्यादा संख्या में रोज पहुंचते हों। इस बारे में परीक्षण कराया जा रहा है। स्मार्ट सिटी कंपनी अंतर्राष्ट्रीय मानक के आधार पर झूलों का चयन किया है। आधुनिक झूले बच्चों की सक्रियता बढ़ाएंगे। साथ ही व्यस्त समय के बीच खेलकूद का मौका देने के लिए ऐसे झूले लगाए जा रहे हैं, जिसे देखकर ही बच्चे आकर्षित हो जाएं। खेल शिक्षकों इस बारे में झूलों की स्थापना कराने वाली विशेष प्रशिक्षण देकर इनकी उपयोगिता बताने का काम भी करेगी। मल्टी एक्टीविटी सिस्टम के तहत झूलों की स्थापना के लिए कंपनी का चयन हो गया है। वर्कआर्डर जारी होने वाले हैं। कार्यदायी संस्था को तीन महीने के भीतर काम समाप्त करना होगा। नगर निगम के इंजीनियर इस कार्य की नियमित निगरानी करेंगे। अधिशाषी अभियंता नगर निगम आशीष त्रिवेदी के मुताबिक स्मार्ट सिटी कंपनी की इस योजना को नगर निगम पूरा कराएगा। इसकी तैयारी पूरी है। स्मार्ट सिटी कंपनी एबीडी एरिया की सड़कों, फुटपाथ और बड़े चौराहों के किनारे आकर्षक बेंच लगवाने की तैयारी में है। सिर्फ एबीडी क्षेत्र में होने वाले इस काम को अक्तूबर तक पूरा कराने की तैयारी है। अफसरों का मानना है कि स्मार्ट हुई सड़कों के किनारे बेंच लगाने से लोगों को आराम करने में सहूलियत होगी।
स्मार्ट सिटी कंपनी बच्चों के लिए नई योजना के तहत मल्टी एक्टीविटी सिस्टम के तहत आकर्षक झूले लगाएगा। खेल उपकरण आधुनिक होंगे।