अमेठी। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक की लिखित परीक्षा आगामी सात व आठ अगस्त को जिले के चार केंद्रों पर आयोजित होगी। जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए 17 केंद्रों के प्रस्ताव में अमेठी तहसील के चार स्कूलों को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्र निर्धारित होने के बाद पालीवार परीक्षार्थी आवंटित करते हुए परीक्षा नियंत्रक नियामक ने माध्यमिक शिक्षा विभाग को नकल विहीन परीक्षा कराने को कहा है। परीक्षा नियंत्रक नियामक का निर्देश मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 17 स्कूलों का प्रस्ताव भेजा था। प्रस्ताव मिलने के बाद शासन ने जिले में अमेठी स्थित शिव प्रताप इंटर कॉलेज, रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज मुंशीगंज, रणवीर इंटर कॉलेज रामनगर व जीआईसी टीकरमाफी को परीक्षा केंद्र निर्धारित किया है। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के बाद सात व आठ अगस्त को पहली पहली व दूसरी पाली में शिव प्रताप इंटर कॉलेज में 600-600 परीक्षार्थी, रानी सुषमा देवी बालिका इंटर कॉलेज में 288-288, जीआईसी टीकरमाफी में सात अगस्त को पहली पाली में 288 परीक्षार्थी हैं। इस केंद्र पर आठ अगस्त को पहली व दूसरी पाली में 83-83 तथा सात अगस्त को रणवीर इंटर कॉलेज में 200 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थी आवंटित करने के बाद सीसीटीबी कैमरा व वाइस रिकार्डर की निगरानी में नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस जयकरन लाल वर्मा ने बताया कि चारों स्कूल के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर आवंटित परीक्षार्थियों के अनुसार कोविड संक्रमण से बचाव नियमों के अनुसार सिटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पेयजल, प्रसाधन, कक्षों में दोनों तरफ सीसीटीबी, राउटर व वाइस रिकॉर्डर के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए नकल विहीन परीक्षा संपादित कराने का निर्देश दिया है। डीआईओएस ने परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने तथा परीक्षार्थियों को असुविधा होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।