सभी ब्लॉकों में स्थापित होगी साइंस व मैथ की लैब

कानपुर। सीडीओ ने सोमवार को विकास भवन में अफसरों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने सभी ब्लॉकों में विज्ञान व गणित की प्रयोगशाला बनवाने के निर्देश दिए। यह लैब ऑपरेशन कायाकल्प के तहत बनाई जाएंगी। वहीं सीडीओ ने कायाकल्प योजना के तहत चल रहे कामों की समीक्षा की। विकास भवन सभागार में सोमवार को हुई बैठक में सीडीओ सौम्या पांडेय ने अफसरों को बताया कि सभी ब्लाकों में साइंस और मैथ की लैब का बनाई जाएगी। लैब विद्यालय के बड़े हॉल, पंचायत भवन आदि में स्थापित की जाएगी। लैब के माध्यम से बच्चों को आविष्कार की गतिविधियों को सीखाया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके बाद अफसरों ने सीडीओ को बताया कि सरवनखेड़ा ब्लॉक के दस स्कूलों में कायाकल्प के तहत शौचालयों की रंगाई, पुताई बाउंड्री बनाने का काम चल रहा है। इसी प्रकार रसूलाबाद ब्लॉक के 14 विद्यालयों में काम किया जाना है। इसमें 12 स्कूलों में काम चल रहा है। यहां 60 प्रतिशत काम किया जा चुका है। अकबरपुर में सात, अमरौधा में 16, झींझक में आठ विद्यालयों में काम प्रगति पर है। इस पर सीडीओ ने जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं डेरापुर व मैथा ब्लाक में दो-दो, राजपुर में चार विद्यालयों में काम चल रहा है। सीडीओ ने इस पर नाराजगी जताई। साथ ही ज्यादा से ज्यादा विद्यालयों में कायाकल्प के तहत काम कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान डीडीओ गोरखनाथ भट्ट, पीडी दिनेश यादव, बीएसए सुनील दत्त, डीपीआरओ अनिल कुमार ङ्क्षसह, बीडीओ अशोक कुमार, डॉ. गीतम सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *