रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों को भीटी रावत में छोटे प्लॉट उपलब्ध कराएगा गीडा

गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों को भीटी रावत में छोटे प्लॉट भी उपलब्ध कराएगा। उद्यमियों को 500 से 1000 वर्ग मीटर आकार का प्लॉट उपलब्ध कराया जाएगा। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेडीमेड गारमेंट के लिए छोटे प्लॉट उपलब्ध कराने के लिए आश्वासन दिया था। चेंबर के अध्यक्ष विष्णु अजीत सरिया और पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने तीन दिन पूर्व गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष रेडीमेड गारमेंट उद्यमियों की समस्याएं रखी थीं। सीएम ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। सीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद गीडा प्रशासन ने त्वरित पहल की है। सीईओ गीडा ने चेंबर को बताया है कि 25 एकड़ में विकसित हो रहे गारमेंट पार्क के अलावा उद्यमियों को 500 से 1000 वर्गमीटर के 60 भूखंड भी उपलब्ध कराए जाएंगे। दरअसल एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना में शामिल रेडिमेड गारमेंट की इकाई लगाने के लिए भूखंड एवं फ्लैटेड फैक्ट्री मिलाकर करीब 200 उद्यमियों ने इच्छा जताई है। फ्लैटेड फैक्ट्री का काम तेजी से चल रहा है। 25 एकड़ में रेडीमेड गारमेंट पार्क विकसित करने पर भी सहमति बनी है। इसके लिए जमीन भीटीरावत में मिलेगी। लेकिन कुछ दिन पहले गीडा प्रशासन की ओर से भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए, लेकिन उनमें एक एकड़ से कम क्षेत्रफल का कोई भूखंड नहीं है। रेडीमेड गारमेंट के कई उद्यमियों को छोटे साइज का प्लॉट चाहिए। रेडीमेड गारमेंट के उद्यमियों को आवश्यकता के अनुसार 500 से 1000 वर्गमीटर आकार के भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। ऐसे कम से कम 50 भूखंड होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *