लखनऊ। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28-29 जुलाई को दिल्ली में यूपी के भाजपा सांसदों से संवाद करेंगे। नड्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में सांसदों से प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं और संगठन की गतिविधियों पर बात करेंगे। वहीं बुधवार को ब्रज, पश्चिम और कानपुर क्षेत्र के भाजपा सांसदों की बैठक होगी। जबकि अवध, काशी और गोरखपुर क्षेत्र के सांसदों की बैठक बृहस्पतिवार को होगी। सूत्रों के मुताबिक जेपी नड्डा का 7-8 अगस्त को लखनऊ दौरा प्रस्तावित है। लखनऊ दौरे से पहले वे दिल्ली में पार्टी के सांसदों के साथ यूपी के सभी छह क्षेत्रों को लेकर रायशुमारी करेंगे। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे।