घर बैठे रोजगार देगा सेवायोजन विभाग, ऑनलाइन इंटरव्यू लेंगी कंपनियां

लखनऊ। बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पांच प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ मिलकर 30 जुलाई को ऑनलाइन रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें जेंट एक्वा, हितासी हेल्थकेयर, मेगा माइंड सॉल्यूशंस और सिस्को एक्वा प्रतिभाग करेंगे। इसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के लोग विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूरी जानकारी विभागीय पोर्टल सेवायोजन डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन पर दी हुई है। इस ऑनलाइन रोजगार मेेले में अभ्यर्थी घर बैठे मोबाइल पर ही कंपनी के प्रतिनिधियों को इंटरव्यू दे सकेंगे। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का कंपनी के प्रतिनिधि 30 जुलाई की सुबह 10 बजे से ऑनलाइन इंटरव्यू लेंगे। लखनऊ मंडल के सहायक निदेशक द्वारा जारी सूचना के मुताबिक यह ऑनलाइन रोजगार मेला पूरी तरह से नि:शुुल्क है। वहीं, इस रोजगार मेले में कुल 610 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यतानुसार कंपनियां 10 हजार रुपये से साढ़े ग्यारह हजार रुपये तक प्रतिमाह वेतन देंगी। एच आर एक्जीक्यूटिव, मल्टी टॉस्किंग एक्जीक्यूटिव, एलजीई, बीडीई, आर ओ टेक्नीशियन, कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट, असिस्टेंट सेल्स ऑफिसर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, डाटा प्रोसेस एक्सेस, टेलीकॉलर, ऑफिस एग्जीक्यूटिव, हेल्पर, असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट, एच आर एग्जीक्यूटिव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *