मंडलीय अस्पताल में बना डेंगू वार्ड

वाराणसी। जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब अस्पतालों में अलग डेंगू वार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वार्ड में मच्छरदानी सहित डेंगू मरीजों के इलाज से जुड़े जरूरी संसाधन भी रखवाए गए हैं। बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव, साफ-सफाई नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। इस वजह से डेंगू, मलेरिया के मरीज मिलने लगे हैं। खबर छपने के बाद मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में दस बेड का डेंगू वार्ड बना दिया गया है। यहां एक मरीज को भर्ती भी किया गया है। प्रोटोकॉल के हिसाब से मरीज के बेड पर मच्छरदानी भी लगाई गई है। साथ ही जांच कराने के साथ ही परिजनों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। बीएचयू से स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को मिली 15 सैंपलों की रिपोर्ट में पांच लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है। चार की रिपोर्ट निगेटिव और छह की रिपोर्ट अभी सही नहीं आई है। पॉजिटिव मरीजों में दो वाराणसी जबकि बलिया, गाजीपुर और राजस्थान के एक-एक हैं। जिला मलेरिया अधिकारी एससी पांडेय ने बताया कि शिवपुर निवासी 15 वर्षीय बच्ची के साथ ही कबीरनगर निवासी 15 वर्षीय बच्ची डेंगू की चपेट में आई है। इसके अलावा बलिया निवासी 22 वर्षीय पुरुष, गाजीपुर के 84 वर्षीय पुरुष और राजस्थान का 26 वर्षीय पुरुष भी डेंगू की चपेट में आया है। बताया कि जिन दो बच्चियों में डेंगू की पुष्टि हुई है, उनके घर टीम भेजकर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। साथ ही नगर निगम के सहयोग से फॉगिंग भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *