भोगांव। वाईबीएस (यूथ बुद्घिष्ट सोसाइटी) सेंटर जसराजपुर में धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस को लेकर दूसरे दिन भी प्रवचन जारी रहे। बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध के संदेशों की जानकारी दी। उनके द्वारा बताए गए सूत्रों पर चलने को कहा गया। धम्म चक्र प्रवर्तन दिवस के दूसरे दिन भिक्षु डॉ. उपनंद थेरो ने बताया कि बौद्ध भिक्षुओं को पाली व्याकरण शब्दावली एवं सूत्रों का अध्ययन कराया जा रहा है, जो बौद्ध धर्म के अध्ययन में सबसे बेसिक माना जाता है। उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध ने बोधगया से चलकर सारनाथ में पंचवर्गीय ब्राहम्णों को प्रथम वार धर्म का उपदेश दिया था। भगवान बुद्ध के बहुजन हिताए, बहुजन सुखाए के बारे में समझाया। बौद्ध भिक्षु ने कहा कि सभी मानव एक समान हैं। इस अवसर पर वाईबीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश बौद्ध, भंते धम्मपाल थैरो, चेतसिक बौद्ध, कौशल बौद्ध, नागसेन, कैलाश बौद्ध, अशेाक कुमार शाक्य, जोगराज शाक्य, प्रिया बौद्ध, पूजा बौद्ध, डॉ. आरके बौद्ध, माधुरी बौद्ध, डॉ. आलोक सिहं शाक्य, बॉवी शाक्य, हीरालाल शाक्य, नीरज शाक्य, पंकज शाक्य आदि मौजूद रहे।