गाजीपुर/मुहम्मदाबाद। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गंगा घाट पर सोमवार को गंगा स्नान करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवकों की डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद गोताखोरों की मदद से नदी में डूबे दोनों युवकों की शव को बरामद करने में जुट गई। लेकिन काफी तलाश के बाद भी अभी शव बरामद नहीं हो पाया है। जानकारी के मुताबिक मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ककरहिया गदाईपुर निवासी रोहित यादव 24 वर्ष पुत्र गोरख यादव एवं अच्छेलाल उम्र 20 वर्ष पुत्र राम वढ़ाई यादव अपने तीन अन्य साथियों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गए थे कि नहाते वक्त नदी के गहरे पानी में चले जाने के रोहित एवं अच्छेलाल की डूबने से मौत हो गई। इसके बाद दोनों युवकों की डूबने से मौत की सूचना मिलते ही उनके परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया। वहीं नदी पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा होकर नवयुवकों की शव निकाले जाने की प्रतीक्षा में खड़े रहे कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पांच साथी गंगा में नहाने गए थे, जिनमें से दो की डूबने से मौत हो गई तथा उसमें से तीन बच गए हैं, डूबे हुए नवयुवकों की तलाश की जा रही है।