वाराणसी। पूर्वांचल में औद्योगिक विकास की गंगा बहने की असीम संभावनाएं हैं। बस थोड़ी सहायता और प्रोत्साहन की जररूत है। इसी प्रोत्साहन को गति देने और औद्योगिक विकास का खाका खींचने के लिए पूर्वांचल भर के उद्यमियों का जुटान 27 जुलाई को वाराणसी में होने जा रहा है। वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम रखा गया है। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन वाराणसी की ओर से पूर्वांचल में औद्योगिक विकास की संभावनाएं एवं आईआईए की भूमिका विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इस संगोष्ठी में सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्वांचल में तीव्र औद्योगिक विकास के लिए मंथन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त वाराणसी मंडल दीपक अग्रवाल एवं आयुक्त विंध्याचल मंडल योगेश्वर राम मिश्रा व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा होंगे। अध्यक्षता आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल करेंगे। आईआईए के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुश पुरी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे। आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि संगोष्ठी में पूर्वांचल के सभी जिलों से इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं उद्यमी भाग लेंगे। वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही समेत अन्य जिलों के उद्यमी आ रहे हैं।