टीजीटी व पीजीटी की परीक्षा में दूसरे विभागों से होंगे 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक

पयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ओर से 31 जुलाई को होने वाली टीजीटी जीव विज्ञान 2016 परीक्षा, सात, आठ अगस्त को प्रस्तावित टीजीटी 2021 परीक्षा, 17 एवं 18 अगस्त को होने वाली प्रवक्ता परीक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को सौंपी गई है। परीक्षा के दौरान केंद्रौँ पर 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक राजकीय, माध्यमिक विद्यालयों के होंगे जबकि शेष 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक जिलाधिकारी दूसरे विभागों के कर्मचारियों की लगाएंगे। जिलाधिकारी कक्ष निरीक्षकों को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी करेंगे। चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक नवल किशोर की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि टीजीटी-पीजीटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर इंटरनेट की सुविधा बंद रहेगी। परीक्षा कक्ष में 24 अभ्यर्थी से अधिक नहीं होंगे। 24 परीक्षार्थी पर दो कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल अथवा दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर रोक होगी। परीक्षा केंद्र के मुख्य गेट पर इलेक्ट्रानिक उपकरणों का जमा करने की व्यवस्था करनी होगी। यह व्यवस्था परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए की गई है। टीजीटी-पीजीटी परीक्षा को लेकर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष्रकों, संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को इस संबंध में चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक की ओर से पत्र भेजा गया है। इन अधिकारियों को पत्र भेजकर नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। परीक्षा संचालन के लिए केंद्र व्यवस्थापकों एवं अधिकारियों की बैठक करके जिलाधिकारी नकल विहीन परीक्षा कराने का निर्देश देंगे। जिले में शुचितापूर्ण परीक्षा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की होगी। चयन बोर्ड की ओर से कहा गया है कि केंद्रों पर प्रश्नपत्र केंद्र व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षकों एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *