लखनऊ। सावन का महीना और पहला सोमवार सुबह से ही रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। कई दिन से उमस भरी गर्मी झेल रहे वेस्ट यूपी के लोगों को सावन के पहले सोमवार में ही हल्की बूंदाबांदी से गर्मी ने राहत दी है।
शहर में पिछले कई दिनों से बारिश भी कहीं-कहीं हो रही है। इससे उमस और बढ़ रही है। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री व न्यूनतम 26.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 73 व न्यूनतम 62 प्रतिशत दर्ज की गई। दिनभर उमस के बाद रविवार शाम को हल्की बारिश से मौसम बदल गया। आसमान पर सुबह से ही बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी के बीच मौसम बदल गया। मौसम विभाग ने सोमवार से तीन दिन तक वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि आगामी तीन दिन तक वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार है। कहीं पर बारिश 100 मिली मीटर से भी ज्यादा हो सकती है। अभी दो से तीन दिन तक मौसम ऐसे ही बना रहेगा, बारिश से जहां गर्मी को राहत मिलेगी। वहीं फसलों के लिए भी यह बारिश लाभकारी होगी। सबसे ज्यादा लाभ धान गन्ना और चारे की फसल को मिलेगा। रविवार शाम मोदीपुरम क्षेत्र में हल्की बारिश हुई, जबकि शहर में बारिश नहीं हुई। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे चल रहा है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि मानसून फिर से सक्रिय हुआ है, जिस कारण से सोमवार से लेकर बुधवार तक मेरठ और आसपास के जनपदों में अच्छी बारिश हो सकती है।