गाजीपुर। नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी हाल्ट के पास सोमवार की सुबह किसी अज्ञात ट्रेन से कटकर संसा देवी (36) निवासी पठानपुर की मौत हो गई। चौकी प्रभारी रजादी सुरेन्द्र नाथ सिंह को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सहेड़ी हाल्ट के पास एक युवती ट्रेन से कट गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने लायी। मौके पर शिनाख्त न हो पाने से चौकी प्रभारी ने कटी युवती का फोटो वायरल किया। वाट्सअप से जानकारी परिजनों को मिली परिजन थाने पहुंचे। ओमप्रकाश ने मृतका संसा की पहचान अपनी पत्नी के रूप में की ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि संसा देवी सोमवार की सुबह 7बजे घर से बोल कर गई कि सावन का पहला सोमवार है। मैं सहेड़ी गांव स्थित सरसोइया बाबा मंदिर पूजा करने जा रही हूँ। उसकी मानसिक हालत भी कुछ दिन से खराब चल रही थी। जिसका ईलाज वाराणसी से चल रहा था। उसके शरीर से गर्दन कटकर अलग हो गई थी। मृतिका के तीन लड़की दो लड़के है। पति ओमप्रकाश व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल था। मृतका के पति ओमप्रकाश ने थाना में तहरीर दी।